अमेरिका में सिएटल के पास बोथेल में एक मंदिर पर हमला हुआ है. अज्ञात लोगों ने दीवार पर गेट आउट का संदेश भी लिखा है. 20 साल पुराने इस मंदिर पर हुए हमले की जांच शुरू हो चुकी है.बोथेल के हिन्दू टेंपल एंड कल्चरल सेंटर के बोर्ड चेयरमैन और ट्रस्टी नित्य निरंजन ने कहा,अमेरिकामेंमंदिरपरहमलादीवारपरलिखा 'इस तरह की घटना अमेरिका में नहीं होनी चाहिए.'द स्नोहोमिश काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अपनी टाउन हॉल स्पीच में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत को नसीहत दी थी कि वो बाकी धर्मों की इज्जत करें और यहां मौजूद धार्मिक असिष्णुता को बढ़ावा ना दें.